Dil Toh Hai Idiot

आँखें नुरानी, बहके जाम है
कहीं चेहरा धूप है, कहीं ज़ुल्फ़ें शाम है
Rock and roll सी जीने की हर खुशी
कहीं दिल की मस्ती ये रोके भी ना रुकी

तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये एक दिन मरेगा
तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये एक दिन मरेगा

Date जिससे कर रहा है, wait उसी की है क्या?
Wrong number पे लगा है, call उसी का ये क्या?
ओ, date जिससे कर रहा है, wait उसी की है क्या?
Wrong number पे लगा है, call उसी का ये क्या?

नशा ये जिसका चढ़ा है मुझपे
आया है दिल उसपे ही क्या?

तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये एक दिन मरेगा
तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये एक दिन मरेगा

(Check out this guy)
(Ayy, whoa-whoa, ooh, oh, yeah)

नींद जिसने छिन ली है, ख़्वाब उसी के हैं क्या?
जानूँ ना, जानूँ ना दिल में क्या है चल रहा
ओ, नींद जिसने छिन ली है, ख़्वाब उसी के हैं क्या?
जानूँ ना, जानूँ ना दिल में क्या है चल रहा

टिकी हैं नज़रें जिसपे कब से
क्या है कुछ उसको भी पता?

तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये एक दिन मरेगा
तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये एक दिन मरेगा

आँखें नुरानी, बहके जाम है
कहीं चेहरा धूप है, कहीं ज़ुल्फ़ें शाम है
Rock and roll सी जीने की हर खुशी
कहीं दिल की मस्ती ये रोके भी ना रुकी

तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये एक दिन मरेगा
तो, तो, दिल तो है idiot, साला एक दिन फँसेगा
किसी fraud ही Juliet पे ये...



Credits
Writer(s): Panchhi Panchhi, Rana Mazumdar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link