Sare Ladkon Ki (From "Deewana Mujh Sa Nahin")

सारे लड़कों की कर दो शादी
सारे लड़कों की कर दो शादी
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना

हमने दिल की बात बता दी
हो, हमने दिल की बात बता दी
बस एक को हमारा रखना
बस एक को हमारा रखना
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना

चेहरे से लगता है भोला-भाला
चेहरे से लगता है भोला-भाला
दिलबर हमारा है दिलवाला
सारे हसीनों का वो निशाना
सब की नज़र से उसको बचाना

अपना दिल वो...
अपना दिल वो किसी को ना दे-दे
अपना दिल वो किसी को ना दे-दे
छुपा के उसे यारा रखना
छुपा के उसे यारा रखना
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना

डोली सजेगी, बाजा बजेगा
हो, डोली सजेगी, बाजा बजेगा
उसके ही सर पे सेहरा सजेगा
आएगा लेके घोड़े-बाराती
हम तो बनेंगे जीवन-साथी

उसे दूल्हा...
उसे दूल्हा बना के घर लाना
उसे दूल्हा बना के घर लाना
लगा के मत लारा रखना
लगा के मत लारा रखना
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना

सारे लड़कों की कर दो शादी
हो, सारे लड़कों की कर दो शादी
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना
बस एक को कँवारा रखना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link