Chalo Bhagg Chalen

चल, भाग चलें...
चल, भाग चलें पूरब की ओर
प्यार मेरा ना चोरी कर ले
ये पश्चिम के चोर रे

चल, भाग चलें पूरब की ओर
चल, भाग चलें पूरब की ओर
प्यार मेरा ना चोरी कर ले
ये पश्चिम के चोर रे
चल, भाग चलें पूरब की ओर

'गर ये तेरा रंग सलोना
'गर ये तेरा रंग सलोना
और ये काले नैन ना होते
देख के तुझको पश्चिम वाले
आज यूँ बेचैन ना होते

राम करे...
राम करे तू हो जाए गोरा
भाग जाएँ सब चोर रे
चल, भाग चलें...
भाग चलें पूरब की ओर

बैठे चारों ओर शिकारी
बैठे चारों ओर शिकारी
रूप का जाल बिछा के
ओ, पूरब के भोले पंछी
उड़ जा पंख फैला के

ओ, मेरे...
ओ, मेरे पूनम के चंदा
झूठे हैं ये चकोर रे
चल, भाग चलें...
भाग चलें पूरब की ओर

अंग दिखा कर German वाली
अंग दिखा कर German वाली
पकड़े तोरी बैयाँ
प्यार-वाली की ख़ुशबू से बचना, मोर सैयाँ
देख, प्यार के...
देख, प्यार के चोरों को ही पड़ ना जाएँ मोर रे

चल, भाग चलें...
भाग चलें पूरब की ओर
चल, भाग चलें पूरब की ओर



Credits
Writer(s): Verma Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link