Kehna Na Tum Yeh Kisi Se

कहना ना तुम ये किसी से
हो, कहना ना तुम ये किसी से
आज से, अब से, अभी से
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, बस तेरा

कहना ना तुम ये किसी से
हो, कहना ना तुम ये किसी से
आज से, अब से, अभी से
मैं तेरी, मैं तेरी, मैं तेरी, बस तेरी

कहना ना तुम ये किसी से
हो, कहना ना तुम ये किसी से

इक आग दिल में लगी है
हो, इक आग दिल में लगी है
दिल क्या दिया जान दी है
प्यारी बहुत ज़िंदगी है
तू प्यारा, तू प्यारा, तू प्यारा है ज़िंदगी से

कहना ना तुम ये किसी से
हो, कहना ना तुम ये किसी से

कर दे अगर तू इशारा
कर दे अगर तू इशारा
मरना है मुझको गँवारा
मरना है मुझको गँवारा
छोड़ा ज़माना ये सारा
मैं गुज़रा, मैं गुज़रा, मैं गुज़रा तेरी गली से

कहना ना तुम ये किसी से
हो, कहना ना तुम ये किसी से

पलकों के ऊपर बिठा लूँ
आँखों के अंदर छुपा लूँ
आ तुझको पलकों के ऊपर बिठा लूँ
आँखों के अंदर छुपा लूँ

आ तुझको तुझसे चुरा लूँ
आ तुझको तुझसे चुरा लूँ
दामन, दामन, दामन छुड़ा कर सभी से

कहना ना तुम ये किसी से
हो, कहना ना तुम ये किसी से
आज से, अब से, अभी से
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, बस तेरा

कहना ना तुम ये किसी से
हो, कहना ना तुम ये किसी से



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link