Teri Mohabbat Meri Jawani

तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी
दिलजानी, दिलबर जानी
ओए, ओए, ओए, ओए, ओए

तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी
दिलजानी, दिलबर जानी
ओए, ओए, ओए, ओए, ओए

तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी

तेरी नज़र का बनके निशाना
तेरी नज़र का बनके निशाना
मैं हो गया हूँ तेरा दीवाना, तेरा दीवाना

बिलकुल यही है मेरा फ़साना
बिलकुल यही है मेरा फ़साना
मैं बन गई हूँ तेरी दीवानी

तेरी मोहब्बत मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी

छूने से तुझको ऐसा लगा है
छूने से तुझको ऐसा लगा है
तेरे बदन में कोई नशा है, कोई नशा है

शीशे की बोतल में क्या भरा है?
हाए, शीशे की बोतल में क्या भरा है?
थोड़ी सी आग है, थोड़ा सा पानी

तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी

सारे चराग़ों को तू बुझा दे
सारे चराग़ों को तू बुझा दे
सीने में मेरे आग लगा दे

तू मेरे दिल की प्यास बुझा दे
तू मेरे दिल की प्यास बुझा दे
आ, मुझ पे कर दे ये मेहरबानी
दिलजानी, दिलबर जानी
ओए, ओए, ओए, ओए, ओए

तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी

तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी
तेरी मोहब्बत, मेरी जवानी
बन के रहेगी कोई कहानी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link