Ek Doosre Se Khafa Hona Nahin

एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं, होना नहीं
एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं, होना नहीं
मर के भी हमको जुदा होना नहीं, होना नहीं

एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं, होना नहीं
मर के भी हमको जुदा होना नहीं, होना नहीं
एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं, होना नहीं

प्यार की ये रुत सुहानी तुम से है
ज़िंदगी की हर कहानी तुम से है
प्यार की ये रुत सुहानी तुम से है
ज़िंदगी की हर कहानी तुम से है

तुम सा कोई दूसरा होना नहीं, होना नहीं
एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं (होना नहीं) होना नहीं

हम तुम्हारे, तुम हमारे हो चुके
हम तुम्हारे, तुम हमारे हो चुके
फ़ैसले सारे के सारे हो चुके

और कोई फ़ैसला होना नहीं, होना नहीं
एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं (होना नहीं) होना नहीं

इन बहारों के चले जाने से भी
इन बहारों के चले जाने से भी
और पतझड़ के चले आने से भी

ख़त्म मौसम प्यार का होना नहीं, होना नहीं
एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं, होना नहीं
मर के भी हमको जुदा होना नहीं, होना नही

एक दूसरे से ख़फ़ा होना नहीं (होना नहीं)
होना नहीं (होना नहीं)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link