Pyar Ne Kaise Din Ye Dikhaye

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
कोई दिल ना किसी से लगाए

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
कोई दिल ना किसी से लगाए

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए

हैं तसव्वुर में गुज़रे ज़माने
आज भी हम हैं उनके दीवाने

हैं तसव्वुर में गुज़रे ज़माने
आज भी हम हैं उनके दीवाने
आज भी हम हैं उनके दीवाने

कोई उनको ये जा कर बताए
कोई उनको ये जा कर बताए
कोई दिल ना किसी से लगाए

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए

हसरतें रो रही हैं मचल कर
रात गुज़रे हैं करवट बदल कर

हसरतें रो रही हैं मचल कर
रात गुज़रे हैं करवट बदल कर
रात गुज़रे हैं करवट बदल कर

ख़्वाब आँखों ने फिर भी सजाए
ख़्वाब आँखों ने फिर भी सजाए
कोई दिल ना किसी से लगाए

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए

ज़िंदगी में ये क्या मोड़ आए
जो थे अपने, हुए वो पराए

ज़िंदगी में ये क्या मोड़ आए
जो थे अपने, हुए वो पराए
जो थे अपने, हुए वो पराए

साथ हैं उनकी यादों के साए
साथ हैं उनकी यादों के साए
कोई दिल ना किसी से लगाए

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
कोई दिल ना किसी से लगाए

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए

प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए
प्यार ने कैसे दिन ये दिखाए



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Rani Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link