Aashiqui Jaisi Ibadat Nahin Karne Dete

आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
हमको ये लोग मोहब्बत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते

हमको ये लोग मोहब्बत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी...

ज़ुल्फ़ थामे के दुपट्टे को सँभाले रखें?
ज़ुल्फ़ थामे के दुपट्टे को सँभाले रखें?
वो हवाओं को, हवाओं को...
वो हवाओं को शरारत नहीं करने देते

हमको ये लोग मोहब्बत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी...

शहर में आज भी कमज़ोर मकानों वाले
शहर में आज भी कमज़ोर मकानों वाले
तेज़ बारिश, तेज़ बारिश...
तेज़ बारिश की हिमायत नहीं करने देते

हमको ये लोग मोहब्बत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी...

चाँद से कह दो, इस रात ना छत पर चमके
चाँद से कह दो, इस रात ना छत पर चमके
ये उजाले, ये उजाले...
ये उजाले कोई जुरअत नहीं करने देते

हमको ये लोग मोहब्बत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
हमको ये लोग मोहब्बत नहीं करने देते

आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी इबादत नहीं करने देते
आशिक़ी जैसी...



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Zameer Qazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link