Teri Tasveer Ko Hum Dil Se Laga

तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं
तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं
इस तरह दर्द जुदाई का मिटा लेते हैं
इस तरह दर्द जुदाई का मिटा लेते हैं

तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं
तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं
इस तरह दर्द जुदाई का मिटा लेते हैं
इस तरह दर्द जुदाई का मिटा लेते हैं

तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं

यार, परदेश में जब ज़िक्र तेरा छिड़ जाए
यार, परदेश में जब ज़िक्र तेरा छिड़ जाए
यार, परदेश में जब ज़िक्र तेरा छिड़ जाए
यार, परदेश में जब ज़िक्र तेरा छिड़ जाए

अपनी भीगी हुई पलकों को छुपा लेते हैं
इस तरह दर्द जुदाई का मिटा लेते हैं
तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं

अब तो शिकवा, ना शिकायत है किसी से हमको
अब तो शिकवा, ना शिकायत है किसी से हमको
अब तो शिकवा, ना शिकायत है किसी से हमको
अब तो शिकवा, ना शिकायत है किसी से हमको

अपनी आदत है कि हम रिश्ता निभा लेते हैं
इस तरह दर्द जुदाई का मिटा लेते हैं
तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं

इस तरह दर्द जुदाई का मिटा लेते हैं
तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं
तेरी तस्वीर को हम दिल से लगा लेते हैं



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Madan Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link