Baadalon Mein Chup Raha Chand (From "Phir Teri Kahani Yaad Aayee")

बादलों में छुप रहा है चाँद क्यूँ?
अपने हुस्न की ज़या से पूछ लो
चाँदनी पड़ी हुई है माँद क्यूँ?
अपने ही किसी अदा से पूछ लो

बादलों में छुप रहा है चाँद क्यूँ?
अपने हुस्न की ज़या से पूछ लो
चाँदनी पड़ी हुई है माँद क्यूँ?
अपने ही किसी अदा से पूछ लो

मेरी हसरतों पे बेख़ुदी सी छा गई
तुमको देख कर निगाह लड़खड़ा गई

मेरी हसरतों पे बेख़ुदी सी छा गई
तुमको देख कर निगाह लड़खड़ा गई
निगाह लड़खड़ा गई
निगाह लड़खड़ा गई
निगाह लड़खड़ा गई

हो रहा हूँ मैं नशे में चूर क्यूँ?
झूमती हुई फ़ज़ा से पूछ लो
हो रहा है बे पिए सुरूर क्यूँ?
मेरी ज़ुल्फ़ की घटा से पूछ लो

बादलों में छुप रहा है चाँद क्यूँ?
अपने हुस्न की ज़या से पूछ लो
चाँदनी पड़ी हुई है माँद क्यूँ?
अपने ही किसी अदा से पूछ लो

दूर मुझसे ग़म है और ख़ुशी क़रीब है
आज मेरा प्यार कितना ख़ुशनसीब है

दूर मुझसे ग़म है और ख़ुशी क़रीब है
आज मेरा प्यार कितना ख़ुशनसीब है
कितना ख़ुशनसीब है
कितना ख़ुशनसीब है
कितना ख़ुशनसीब है

झूमता है मेरा अंग-अंग क्यूँ?
अपनी रूह की सदा से पूछ लो
बज रहे हैं दिल में जल-तरंग क्यूँ?
गीत छेड़ती हवा से पूछ लो

बादलों में छुप रहा है चाँद क्यूँ?
Hmm, अपने हुस्न की ज़या से पूछ लो
चाँदनी पड़ी हुई है माँद क्यूँ?
अपने ही किसी अदा से पूछ लो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Qateel Shifai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link