Butterfly

खीली जहाँ पे जहाँ पे गेंहू
रुका वहीँ पे वहीँ पे मैं हूँ
है मढ़ा मोटा हसता
सीधा साधा रस्ता
नि आजा

सुने दिलों की दिलों की धुन री
पीले गोटे किनारे की चुनरी
है ओढ़ बैठी फसलें
तू जो आये रसलें
नि आजा

ओय होय
सर आँखों पे है नखरे संभाले तेरे
अब कर देना खुद को हवाले तेरे, हेय
नि Butterfly बनके
तू ले अंगड़ाई तन के
नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

ओय होय. नि Butterfly बनके
तू ले अंगड़ाई तन के
नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

आजा ग़दर मचाएंगे हम
एक पेड़ लगायेंगे हम
नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

नि Butterfly बनके
तू ले अंगड़ाई तन के
नि आजा कुड़ी. (हेय.)
नि आजा रे

ओ. उस पल मैं खुद को लगती हूँ प्यारी
जिस पल मैं सोचु यारा मैं तो हूँ तुम्हारी
कर दूं कर दूं क्या जन हित में जारी
अब से है मेरी तेरे इश्का पे दावेदारी

ओ. ना मैं घबराती ना मैं शर्माती
तुझको ख्यालों में मैं लाके हूँ सताती

उफ्हो. मुझको क्यूँ सबकुछ बताती
सुन के ये बातें मेरी अक्ल हवा हो जाती
मैंने कर दी बेअक्ली तो कहना नहीं
मैंने रखा तुझे दिल में तू रहना वही पे

नि Butterfly बनके
तू ले अंगड़ाई तनके
नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

ओय होय. नि Butterfly बनके
तू ले अंगड़ाई तनके
नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

आजा ग़दर मचाएंगे हम
एक पेड़ लगायेंगे हम
नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

नि Butterfly बनके
तू ले अंगड़ाई तनके
नि आजा कुड़ी आजा. खेतों में

मुझमें इश्क या इश्क में हूँ मैं
हुआ मुझे एहसास रे
खेल रहा हूँ साथ यार के
मैं ख्वाबों की ताश रे
मुझमें इश्क या इश्क में हूँ मैं
हुआ मुझे एहसास रे
खेल रहा हूँ साथ यार के
मैं ख्वाबों की ताश रे

तू ही उसको खोज रहा है
हाय. तू ही उसको खोज रहा है
ऐ दिल मेरे ये ना सोच
वो भी तुझको ढूढ़ रहा है
जिसकी तुझे तलाश रे

वो भी तुझको ढूढ़ रहा है
जिसकी तुझे तलाश रे
वो भी तुझको ढूढ़ रहा है
जिसकी तुझे तलाश रे



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link