Raula

ताम झाम भी हो गए सारे
इन्तेजाम भी हो गए सारे
Welcome वाला ड्रिंक हो गया
ओ पगड़ी का रंग पिंक हो गया

तेरा दुपट्टा लाल हो गया
decorative hall हो गया
बीस तरह का खाना भी है
ओ देसी बीट पे गाना भी है

ओ नटखट है संबंध सोहणेया
झटपट ले आनंद सोहणेया
पूरा है प्रबंद सोहणेया
तापमान दे और बढ़ा तू.
रौला पाई जान दे

सुन ले मेरी गल सोहणेया
कल दी सोच कल सोहणेया
अज्ज मैं तेरे वल सोहणेया
तापमान दे और बढ़ा तू
रौला पाई जान दे

हो चक दे फट्टे नप्प दे किल्ली
की कहन्दी

खो बैठा वो दिन जो
अकेले में गुज़ारे थे
अब लगता है सारे
हमारे हैं हमारे थे
दिल भरा है जाम साडा सब ले
ना छलके.

हाँ संज्ञा हो गयी हुई विशेषण
सर्वनाम भी हो गए सारे
meter हो गए, litre हो गए
होए kilogram भी हो गए सारे

मतलब है के नटखट है संबंध सोहणेया
झटपट ले आनंद सोहणेया
पूरा है प्रबंद सोहणेया
ग़दर मचा दे.

खुल के यारा.
रौला पे जान दे आजा.
सुन ले मेरी गल सोहणेया
कल दी सोच कल सोहणेया
अज्ज मैं तेरे वल सोहणेया
ग़दर पौं दे खुल के यारा
रौला पे जान दे

चक दे फट्टे नप्प दे किल्ली
हटदी नि तू

ओ आँखों ने ख्वाबों पे
ऐसे है ऐतबार किया
जैसे दो अंजानो ने
खुलके हो पूरा प्यार किया

होता था पहले जो दूर कभी
अब वो मुझे पास लगे
जाने क्यूँ अच्छा सा लगता है
दिल ने जो इस बार किया

चक दे फट्टे नप्प दे किल्ली
की केहजी



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link