Tere Chehre Pe Kaisi Kashish

तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है
तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है
मेरी आँखों से पूछो ज़रा
मेरी आँखों से पूछो ज़रा

तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है?
तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है?
मेरी आँखों से पूछो ज़रा
हाँ, मेरी आँखों से पूछो ज़रा

मेरी धड़कन में आहट है किसकी?
मेरी धड़कन में आहट है किसकी?
अपनी साँसों से पूछो ज़रा
अपनी साँसों से पूछो ज़रा

तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है?

प्यार तेरा मुझे ऐसे खींचे
दिल आगे है, मैं दिल के पीछे
हाँ, प्यार तेरा मुझे ऐसे खींचे
दिल आगे है, मैं दिल के पीछे

तुमने हलचल ये कैसी मचाई?
मेरे होंटों से शबनम चुराई
मुझे महसूस, हो, मुझे महसूसा क्या हो रहा है?
मेरे होंटों से पूछो ज़रा, मेरे होंटों से पूछो ज़रा

हाँ, तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है?

बेकरारी में कितना नशा है
बेखुदी में भी थोड़ी हया है
बेकरारी में कितना नशा है
बेखुदी में भी थोड़ी हया है

हाँ, शर्माती हुई जब तू आई
मेरी बाँहों मेें आके समाई

मुझे मेहसूस, हो
मुझे मेहसूस क्या हो रहा है?
मेरी बाँहों से पूछो ज़रा
मेरी बाँहों से पूछो ज़रा

मेरी धड़कन में आहट है किसकी?
मेरी धड़कन में आहट है किसकी?
अपनी साँसों से पूछो ज़रा, ज़रा
अपनी साँसों से पूछो ज़रा

तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है?
तेरे चेहरे पे कैसी कशिश है?
मेरी आँखों से पूछो ज़रा
मेरी आँखों से पूछो ज़रा



Credits
Writer(s): Nikhil Kamath, Vinay Tiwari, Rani Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link