Koi To Jadu Hai

कोई तो जादू है तुझमें
तुझसे जो प्यार हो गया
कोई तो जादू है तुझमें
तुझसे जो प्यार हो गया
तुझपे फिदा होने के लिए
तुझपे फिदा होने के लिए
दिल ये तैयार हो गया
गया गया गया

कोई तो जादू है तुझमें
तुमसे जो प्यार हो गया
तुझपे फिदा होने के लिए
तुझपे फिदा होने के लिए
दिल ये तैयार हो गया
गया गया गया
कोई तो जादू है तुझमें

हर एक अदा सबसे है जुदा
यूं ही तो नहीं दिल हार गए
करवट बदली अरमानों ने
जागे हैं कुछ एहसास नए

हर एक अदा सबसे है जुदा
यूं ही तो नहीं दिल हार गए
करवट बदली अरमानों ने
जागे हैं कुछ एहसास नए

मेरा करार चैन मेरा
तुझ पे निसार हो गया
तुझपे फिदा होने के लिए
तुझपे फिदा होने के लिए
दिल ये तैयार हो गया
गया गया गया
कोई तो जादू है तुझमें

बदले बदले आसार मेरे
जाने कैसी बेचैनी है
बहके बहके जज्बात है क्यों
किस बात की अब हैरानी है
बदले बदले आसार मेरे
जाने कैसी बेचैनी है
बहके बहके जज्बात है क्यों
किस बात की अब हैरानी है
नींदों पे सांसों पे अब तो
तेरा इख्तियार हो गया

तुझपे फिदा होने के लिए
तुझपे फिदा होने के लिए
दिल ये तैयार हो गया
गया गया गया

कोई तो जादू है तुझमें
तुझसे जो प्यार हो गया
तुझपे फिदा होने के लिए
तुझपे फिदा होने के लिए
दिल ये तैयार हो गया
गया गया गया

कोई तो जादू है तुझमें
कोई तो जादू है तुझमें
कोई तो जादू है तुझमें
कोई तो जादू है तुझमें



Credits
Writer(s): Anu Malik, Vinay, Nikhil Ghosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link