Mohabbat Jo Tum Se

मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है
मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
सिवा तेरे अब ना कोई है

मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है
मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
सिवा तेरे अब ना कोई है

मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है

ना कोई कभी दिल को भाया
ना कोई नज़र में समाया

ना कोई कभी दिल को भाया
ना कोई नज़र में समाया
मगर तुम से आँखें मिलीं तो
ख़ुद को भी मैंने भुलाया
ख़ुद को भी मैंने भुलाया

शरारत जो दिल से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
सिवा तेरे अब ना कोई है

मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है

नज़ारों की ले कर गवाही
सनम, ये क़सम आज खाई

नज़ारों की ले कर गवाही
सनम, ये क़सम आज खाई
उम्मीदों की शम्मा तुम्हीं ने
मेरे दिल में आ के जलाई
हाँ, मेरे दिल में आ के जलाई

ये चाहत जो तुम से मिली है
ये पहली है और आख़िरी है
ये चाहत जो तुम से मिली है
ये पहली है और आख़िरी है

मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
सिवा तेरे अब ना कोई है

मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
तुम ही तुम हो इस ज़िंदगी में
सिवा तेरे अब ना कोई है

मोहब्बत जो तुम से हुई है
ये पहली है और आख़िरी है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Vinay, Nikhil Ghosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link