Kuch Bhi Karlo

कुछ भी कर लो, मुझपे मर लो
मैं नहीं रूकने वाली
ओ रे, परवाने, तेरा इश्क़ ना जाने
मैं नहीं रूकने वाली

प्यार मेरा कमज़ोर था
ऐसा तूने क्यूँ सोच लिया?
दिल में तेरा ही इंतज़ार था
साथ रह के भी साथ ना रहा

आँखें मेरी ना तू पढ़ सका
तनहा मुझको तू छोड़ चला

प्यार निभाना, साथ निभाना
तुम क्या जानो, यारा
क़समे-वादे, झूठे दिलासे
ऐसा था रिश्ता हमारा

कुछ भी कर लो, मुझपे मर लो
मैं नहीं रूकने वाली
ओ रे, परवाने, तेरा इश्क़ ना जाने
मैं नहीं रूकने वाली
मैं नहीं रूकने वाली
मैं नहीं रूकने वाली
मैं नहीं रूकने वाली



Credits
Writer(s): Swastik The Band
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link