Jogi

जोगी तेरे प्यार में, मैं तो जोगन हो गई वे
ओ, जोगी तेरे प्यार में, मैं तो जोगन हो गई वे
तोड़ के दुनिया के बंधन, मैं तो तुझमें खो गई वे
जोगी तेरे प्यार में, मैं तो जोगन हो गई वे

अब नहीं है कुछ भी मुमकिन, तू नहीं है तो क्या है?
अब नहीं है कुछ भी मुमकिन, तू नहीं है तो क्या है?
टूटी थी और उलझी थी मैं, अब तो पूरी हो गई वे

जोगी तेरे प्यार में, मैं तो जोगन हो गई वे
तोड़ के दुनिया के बंधन, मैं तो तुझमें खो गई वे
जोगी तेरे प्यार में, मैं तो जोगन हो गई वे

ज़िन्दगी ये बस दो साँसे, ज़िन्दगी ये बस दो साँसे
ज़िन्दगी ये बस दो साँसे, मैंने तेरे नाम की
नाम तेरा लेकर ना आए, साँस वो किस काम की?

यार मेरे, जिन्द जान मेरी, तेरे नाम मैं कर गई वे
ओ, यार मेरे, जिन्द जान मेरी, तेरे नाम मैं कर गई वे
यार मेरे, जिन्द जान मेरी, तेरे नाम मैं कर गई वे
ओ, यार मेरे, जिन्द जान मेरी, तेरे नाम मैं कर गई वे

धड़कनों की इन साँसो से अब तो अनबन हो गी वे
धड़कनों की इन साँसो से अब तो अनबन हो गी वे

जोगी तेरे प्यार में, मैं तो जोगन हो गई वे
तोड़ के दुनिया के बंधन, मैं तो तुझमें खो गई वे
जोगी तेरे प्यार में, मैं तो जोगन हो गई वे

जोगी, जोगी



Credits
Writer(s): Swastik The Band
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link