Main Chahta hun

मैं चाहता हूँ कि चाहत में भीगूँ बरसात में
मैं चाहता हूँ मोहब्बत में जागूँ मैं रात में
मैं चाहता हूँ कि चाहत में भीगूँ बरसात में
मैं चाहता हूँ मोहब्बत में जागूँ मैं रात में

है मेरी तमन्ना मुझे वो मिल जाए
जिसे देखते ही दिल के अरमाँ खिल जाएँ
मैं चाहता हूँ कि उलफ़त में मेरा दिल फ़िर खो जाए
मैं चाहता हूँ मुझे प्यार हो जाए

दिल ढूँढता रहता है, वो लड़की ऐसी ही
मासूम सी, पगली सी, बस परियों जैसी ही
जो मुझसे ये कहे, "मुझे तुमसे प्यार है"
उससे मिलने के लिए दिल बेक़रार है

वो लड़की है कहाँ? उसे ढूँढूँ मैं कहाँ?
वो लड़की है कहाँ? उसे ढूँढूँ मैं कहाँ?
सपनों में आए, दिल को चुराए
पर सामने आए ना



Credits
Writer(s): Swastik The Band
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link