Tum Mere Ho (From "Hate Story Iv")

एक दिन अकेले थे हम-तुम
तुम मुझ में, मैं तुम में गुम
एक दिन अकेले थे हम-तुम
तुम मुझ में, मैं तुम में गुम

मेरे कानों में आहिस्ता से
उस रोज़ कहा था जो तुम ने
किसी और से ना वो कहना

तुम मेरे हो, मेरे रहना
तुम मेरे हो, मेरे रहना
तुम साथ मेरा हर-दम देना
तुम मेरे हो, मेरे रहना

दोनों जहाँ में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफ़ूज़ लगे
दोनों जहाँ में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफ़ूज़ लगे

तेरी बाँहें ये, बाँहें ये तेरी
बस इतनी सी दुनिया है मेरी
बाँहों में घेरे रहना

तुम मेरे हो, मेरे रहना
तुम मेरे हो, मेरे रहना
तुम साथ मेरा हर-दम देना
तुम मेरे हो, मेरे रहना

तुम ना होते तो दर्द ये दिल का
हद से बढ़ जाता
इश्क़ ना करता, तुम पे ना मरता
तो मैं मर जाता

मेरे अंदर मुझ से ज़्यादा तुम
चलो, आज करो ये वादा तुम
"अलविदा, अलविदा कभी ना कहना"

तुम मेरे हो, मेरे रहना
तुम मेरे हो, मेरे रहना
तुम साथ मेरा हर-दम देना
तुम मेरे हो, मेरे रहना



Credits
Writer(s): Mithoon, Manoj Muntashir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link