Meri Nazar Ke Samne

मेरी नज़र के सामने आ के
छुप गई वो एक झलक दिखा के

हाँ-हाँ, मेरी नज़र के सामने आ के
अरे, छुप गई वो एक झलक दिखा के

याद नहीं कुछ इस के अलावा
याद नहीं कुछ इस के अलावा
लड़की थी या कोई छलावा?
लड़की थी या कोई छलावा?

मेरी नज़र के सामने आ के
छुप गई वो एक झलक दिखा के

हाँ, याद नहीं कुछ इस के अलावा
याद नहीं कुछ इस के अलावा
लड़की थी या कोई छलावा?
लड़की थी या कोई छलावा?

मेरी नज़र के सामने आ के
अरे, छुप गई वो एक झलक दिखा के

"काजल तुझे बना लूँगी, हाँ-हाँ, हाँ-हाँ
आँखों में तुझे लगा लूँगी, हाँ-हाँ, हाँ-हाँ
मेरे क़दमों में दिल रख दे
मैं पागल तुझे बना दूँगी"

उस के हुस्न का था ये दावा
उस के हुस्न का था ये दावा
लड़की थी या कोई छलावा?
लड़की थी या कोई छलावा?

मेरी नज़र के सामने आ के
अरे, छुप गई वो एक झलक दिखा के

"पलकों में तुझे बिठा लूँगा, हाँ-हाँ, हाँ-हाँ
सीने से तुझे लगा लूँगा, हाँ-हाँ, हाँ-हाँ
क्या रह जाएगा पास तेरे?
मैं सब कुछ तेरा चुरा लूँगा"

हो, मेरे इश्क़ का था ये दावा
मेरे इश्क़ का था ये दावा
लड़की थी या कोई छलावा?
लड़की थी या कोई छलावा?

मेरी नज़र के सामने आ के
छुप गई वो एक झलक दिखा के
अरे, मेरी नज़र के सामने आ के
छुप गई वो एक झलक दिखा के

हाँ, याद नहीं कुछ इस के अलावा
याद नहीं कुछ इस के अलावा
लड़की थी या कोई छलावा?
लड़की थी या कोई छलावा?

लड़की थी या कोई छलावा?
लड़की थी या कोई छलावा?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link