Main Tujhko Yaad Aaoonga

मैं तुझ को याद आऊँगा, तू मुझ को याद आएगी
मैं तुझ को याद आऊँगा, तू मुझ को याद आएगी
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा...
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा, मोहब्बत में काम आएगी

मैं तुझ को याद आऊँगी, तू मुझ को याद आएगा
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा...
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा, मोहब्बत में काम आएगी
मैं तुझ को याद आऊँगा, तू मुझ को याद आएगी

ये जाने की बातें जाँ ले-ले ना, मेरी जाँ
तेरा ये मासूम सा चेहरा भी है परेशाँ
मेरी बेचैनी कहती है, "ना दूर जाओ
ऐसे आलम में क्या होगा? कुछ तो बताओ"
कुछ तो बताओ, कुछ तो बताओ

मेरा भी दिल टूट जाएगा, तेरी धड़कन रूठ जाएगी
मेरा भी दिल टूट जाएगा, तेरी धड़कन रूठ जाएगी
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा...
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा, मोहब्बत में काम आएगी
मैं तुझ को याद आऊँगी, तू मुझ को याद आएगा

एक-दूजे में जब ना होंगी ये दिल की बातें
हम दोनों को तड़पाएँगी ये तनहा रातें
जब तनहाई में अपने दिल आहें भरेंगे
कैसे हम को चैन मिलेगा? क्या हम करेंगे?
क्या हम करेंगे? क्या हम करेंगे?

मैं भी ना सो पाऊँगा, तुम को भी ना नींद आएगी
मैं भी ना सो पाऊँगा, तुम को भी ना नींद आएगी
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा...
मेरी तस्वीर ले जा, मुझे तस्वीर दे जा, मोहब्बत में काम आएगी

मैं तुझ को याद आऊँगा (मैं तुझ को याद आऊँगी)
तू मुझ को याद आएगी (तू मुझ को याद आएगा)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link