Neend Aati Hai

नींद आती है ना इस दिल को क़रार आता है
क्या करूँ, ऐ यार, मुझको तुझ पे प्यार आता है?

नींद आती है ना इस दिल को क़रार आता है
क्या करूँ, ऐ यार, मुझको तुझ पे प्यार आता है?

तू नहीं आएगी जब, पैग़ाम ये आता है
तू नहीं आएगी जब, पैग़ाम ये आता है
छोड़ के मुझको ये दिल मेरा चला जाता है

तेरी गलियों में तेरा वो नाम पुकार आता है
क्या करूँ, ऐ यार, मुझको तुझ पे प्यार आता है?

खूब हँसती है, मचलती है, बहुत खिलती है
खूब हँसती है, मचलती है, बहुत खिलती है
एक बस मेरे सिवा सब लोगों से मिलती है

मेरे हिस्से में तेरा बस इंतज़ार आता है
क्या करूँ, ऐ यार, मुझको तुझ पे प्यार आता है?

नींद आती है ना इस दिल को क़रार आता है
क्या करूँ, ऐ यार, मुझको तुझ पे प्यार आता है?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link