Eggjactly

सारे जहाँ से अच्छा
Can't even afford a bloody कच्छा
I don't that pasta Indians
Sorry?
Eggjactly

सब चलता है, सब बिकता है
सब चलता है, सब बिकता है

मेरा भारत है महान
फिर भी सब हैं परेशान
पैसा, power ही पहचान
सब चलता है, सब बिकता यहाँ

बँद हैं आँखें, मुँह और कान
खुल्ली कुर्सी की दुकान
Corruption अपना ईमान
सब चलता है, सब बिकता यहाँ

India थी सोने की ये चिड़िया (what's that?)
Just check the Wikipedia
क्या हुआ? कब हुआ? क्यूँ हुआ? कैसे हुआ?
माल था हमारा पर गोरे खेल गए जुआ

Cut to the 1947
(जय हिन्द!) अब देश होगा Heaven
Ding-dong the bells
देश in the wells
Heaven हुआ पोपट
And now we live in Hells

Bhagalpur, Bofors, Bhopal, Lokpal
Gujarat, Ayodhya, Mumbai का देखो हाल
All is well, all is well, घंटा

Fodder Scam, Coalgate, cricket हो या तेल
Big shot झोल करो and take the bail
Politics, politics, क्या है ये खेल?
ऊपर देशभक्ति, नीचे country for sale

हम इसकी लेंगे, हम उसकी लेंगे
वो लेंगे, हम देंगे
ओए, Pancho, 2G, 3G, लो जी, ਪਾਜੀ, इतने सारे कांड
खुलते हैं जब कांड, फट जाती है pant
What you thoughts?

Commonwealth तो देखो पट गई है
और common man की जेब कट गई है
मैं भी அண்ணா, मैं भी அண்ணா
दम नहीं है और common man भी कुछ कम नहीं है

दूध वाला, पाव वाला, तेल वाला, Rickshaw वाला
सब्जी वाला, phone वाला, cable वाला, film वाला
Motor वाला, taxi वाला, रद्दी वाला, इस्त्री वाला
झूठे का है बोलबाला, काम है सारा झोल वाला (झोल, झोल, झोल, झोल)

खम्भे से बिजली चुराते, condom भी reuse कराते
Heroine के pimple को भी देखो ये headlines बनाते
पानी में हैं दूध मिलाते, सब्जी में है घास खिलाते
धुन imported ये चुरे के, अपनी ही खुद ही बजाते

मेरा भारत है महान
फिर भी सब हैं परेशान
पैसा, power ही पहचान
सब चलता है, सब बिकता यहाँ

बँद हैं आँखें, मुँह और कान
खुल्ली कुर्सी की दुकान
Corruption अपना ईमान
सब चलता है, सब बिकता यहाँ

Babes, कितने minute हो गए?
Uh, two and a half minutes
How the long should it be?
Uh, ten inches
You bloody Paoli कम
I mean the songs
Oh, uh, four and a half minutes

इतने शब्द नहीं हैं मेरे पास
एक काम करो
यहाँ एक music piece घुसेड़ दो
Sorry?
Eggjactly

मेरा भारत है महान
फिर भी सब हैं परेशान
पैसा, power ही पहचान
सब चलता है, सब बिकता यहाँ
सब चलता है, सब बिकता है

बँद हैं आँखें, मुँह और कान
खुल्ली कुर्सी की दुकान
Corruption अपना ईमान
सब चलता है, सब बिकता यहाँ

It hurts my the heart
To say कि मेरी country की लग चुकी है watt!
१०० में से ९९ बईमान, फिर भी मेरा भारत महान
But on the other hands
एक ईमानदार तो बाक़ी है
उम्मीद पर दुनिया कायम है
लेकिन कायम तो चूरन भी है

Sorry?
Eggjactly



Credits
Writer(s): Prashant Ingole, Rahul Bhatt, Jaaved Jafferi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link