Ajab Leher

अजब लहर है मेरी पड़ोसी
अजब से छींटे, अजब इशारे
अजब लहर है मेरी पड़ोसी
अजब से छींटे, अजब इशारे

हैं ज़िंदगी के जब से रंग-ढंग
अजब सी धुन में मुझे पुकारें
हैं ज़िंदगी के जब से रंग-ढंग
अजब सी धुन में मुझे पुकारें

अजब लहर है मेरी पड़ोसी
अजब से छींटे, अजब इशारे

ये प्यास कैसी कि पानियों को
क़रीब से बस मैं बहते देखूँ?
और अपने ख़ाबों के संग सच को
बड़े सुकून से मैं रहते देखूँ

अजब झरोखे से खुल गए हैं
अजब सी खिड़की, अजब नज़ारे

अजब लहर है मेरी पड़ोसी
अजब से छींटे, अजब इशारे

You got me so confused
I can't tell if I'm comin' or goin'
I got no way to know
What you're feelin'
What you're thinkin', girl

Even though I try and try
I just can't read the signs you're showin'
You got me so confused
I can't tell if I'm comin' or goin'

निशान कल के जो रेत पे थे
उन्हें समंदर ने पी लिया है
और एक झोंके ने बाँसुरी से
गुज़रते लम्हों को जी लिया है

अजब सी बारिश ये हो रही है
बरस रहे हैं ये चाँद-तारे
अजब लहर है मेरी पड़ोसी

अजब लहर है मेरी पड़ोसी
अजब से छींटे, अजब इशारे
अजब लहर है मेरी पड़ोसी
अजब से छींटे, अजब इशारे

हैं ज़िंदगी के जब से रंग-ढंग
अजब सी धुन में मुझे पुकारें
हैं ज़िंदगी के जब से रंग-ढंग
अजब सी धुन में मुझे पुकारें

अजब लहर है मेरी पड़ोसी
अजब से छींटे, अजब इशारे (अजब इशारे)

Oh, oh, yeah
Oh, oh, oh, oh, oh
Oh, oh, yeah
Alright, अजब इशारे



Credits
Writer(s): Prasoon Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link