Ek Hath Mein Gada Hai Tere

एक हाथ में गदा है तेरे
दूजे गिरि विशाला
एक हाथ में गदा है तेरे
दूजे गिरि विशाला

तेरे दर्शन करके मेरा तन-मन होय निहाला

पवनसुत, हे जगपाला
हे अंजनि माँ के बाला
(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)

एक हाथ में गदा है तेरे
दूजे गिरि विशाला
एक हाथ में गदा है तेरे
दूजे गिरि विशाला

तेरे दर्शन करके मेरा तन-मन होय निहाला

पवनसुत, हे जगपाला
हे अंजनि माँ के बाला
(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)

(अंजनि नंदन नमः)
(ॐ अंजनि नंदन नमः)
(अंजनि नंदन नमः)
(ॐ अंजनि नंदन नमः)

राम नाम की कंठ में माला
माथे मुकुट है सोहे
लाल-लाल काया पे लिपटा
पिता अंबर मनमोहे

सूर्य-चंद्रमा जैसा तूने कानन-कुण्डल डाला

पवनसुत, हे जगपाला
हे अंजनि माँ के बाला
(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)

(अंजनि नंदन नमः)
(ॐ अंजनि नंदन नमः)
(अंजनि नंदन नमः)
(ॐ अंजनि नंदन नमः)

रामदूत, हनुमंता
तेरे केश हैं श्यामल-श्यामल
वज्र से दिखते, पर फूलों से
चरण हैं कोमल-कोमल

तेरे नयन से दया बरसते, कपिवर, दीन, दयाला

पवनसुत, हे जगपाला
हे अंजनि माँ के बाला
(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)

(अंजनि नंदन नमः)
(ॐ अंजनि नंदन नमः)
(अंजनि नंदन नमः)
(ॐ अंजनि नंदन नमः)

तू है निश्छल प्रेम की भूखा
कपट ना तुझको भावे
यम-नियम-संयम का पालक
प्राणी तुझको पावे

सौम्य रूप, दुष्टों के सम्मुख हो जाता विकराला

पवनसुत, हे जगपाला
हे अंजनि माँ के बाला
(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)

एक हाथ में गदा है तेरे
दूजे गिरि विशाला
एक हाथ में गदा है तेरे
दूजे गिरि विशाला

तेरे दर्शन करके मेरा तन-मन होय निहाला

पवनसुत, हे जगपाला
हे अंजनि माँ के बाला
(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)

(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)
(पवनसुत, हे जगपाला)
(हे अंजनि माँ के बाला)



Credits
Writer(s): Dilip Sen-sameer Sen, Abhilash
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link