Pawansut Ae Hanumana

ईश-कपीश है तू, गुण-सागर तू, विधा तू, ज्ञान
हर-पल, हर एक साँस है करती तेरा ही गुणगान

हो, पवनसुत, ऐ हुनुमाना (जय हो!)
नहीं कोई तेरे समाना (जय हो!)
तू है अतुलित बलधामा
हो, तुमको है मेरा प्रणाम

तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
(तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय)

हाँ, पवनसुत, ऐ हुनुमाना (जय हो!)
नहीं कोई तेरे समाना (जय हो!)
तू है अतुलित बलधामा
हो, तुमको है मेरा प्रणाम

तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
(तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

रामभक्त तू, भक्त है तेरा ये सारा संसारा
तेरे चरण की शरण में आके मिलता सुख अपारा
दीन-हीन के जीवन का है नाम तेरा आधारा
अँधियारे में तेरा सुमिरन करता है उजियारा

असुर-दल तूने मारे (जय हो!)
संत-जन तूने तारे (जय हो!)
सभी की विपदा टारे
हे, कहता है मन सुबह-शाम

तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
(तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

दुखहर्ता, तू संकट मोचन, है तू ही बजरंगी
कर्ता-कारण, पतित-पावन, है तू ही बजरंगी
पाप-ताप, संताप मिटाए, जाप तेरा बजरंगी
पतझड़ में भी फूल खिलाए, जाप तेरा बजरंगी

करें जो तेरी भक्ति (जय हो!)
कष्ट से पाते मुक्ति (जय हो!)
तू देता उनको मुक्ति
हो, उनके सँवारे सब काम

तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
(तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

अपमानित को मान दिलाए, तू हनुमान गोसाईं
सिंदूरी संज्ञा है तेरे, रंग की ही परछाई
भूत-पिशाचर तेरे भय से निकट कभी ना आवें
रोग-दोष ना उन्हें रुलाएँ, जो जन तुझको ध्यावें

तू सबका भाग्य विधाता (जय हो!)
भिखारी जग, तू दाता (जय हो!)
समय भी हर-पल गाता
ओ, हल्के सुरों में तेरा नाम

तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय
(तेरी जय, तेरी जय, तेरी जय)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)

(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)
(जय बजरंग बली)



Credits
Writer(s): Dilip Sen-sameer Sen, Abhilash
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link