Piya Aise To Na The

मोहे बुलाए, ना आप ही आए
जितना मनाऊँ मैं, रूठे जाए
समझे ना हाय, मोरे जी की लगी

पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे
पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे

मीठी नज़र से मन भरमा के पहले जगाई प्यास
बदली फिर ऐसे पलकें पल में, तोड़ गए सब आस
काहे को बदले, हाय? काहे को बदले वो ऐसे? जानूँ ना

पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे
पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे

दीप जले हैं आँगन-आँगन, सबके बलम हैं साथ
द्वार पे मोरे आ बैठी काली बिरहा की रात
प्यारे सजनवा, हाँ, प्यारे सजनवा क्यूँ रूठे? जानूँ ना

पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे
पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे

दुख में बिरहा के तन-मन सुलगे, आए ना एक पल चैन
सोनी सेजरिया जब मोहे देखे, भर-भर आए नैन
काहे सताए, हाय? काहे सताए वो ऐसे? जानूँ ना

पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे (पिया ऐसे...)
पिया ऐसे तो ना थे, पिया ऐसे तो ना थे
(पिया ऐसे...) पिया ऐसे...



Credits
Writer(s): Shankar, Shushat, Basant Kumar Chaudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link