Karvaton Ke Pal

करवटों के पल भूले थे जो कल
याद आज वो आ रहे
सिरहन साँसों में, चेहरे पे मेरे
मुस्कान कितनी ला रहे

करवटों के पल भूले थे जो कल
याद आज वो आ रहे
सिरहन साँसों में, चेहरे पे मेरे
मुस्कान कितनी ला रहे

तेरी महक मेरे आसपास
तेरी महक मेरे आसपास
धुँधली झलक बस तेरी ख़ास
दिल के क़रीब ला रहे, ला रहे, ला रहे

करवटों के पल भूले थे जो कल
याद आज वो आ रहे

तेरे-मेरे दरमियाँ जो थी
जाने कितनी दास्ताँ
जो परछाइयों में मिली थी
फिर ले आई मुझ को वहाँ
तुम थे, हम थे, अपना जहाँ

तेरी महक मेरे आसपास
धुँधली झलक बस तेरी ख़ास
दिल के क़रीब ला रहे, ला रहे, ला रहे

करवटों के पल भूले थे जो कल
याद आज वो आ रहे

पल जो गुज़ारे तेरे संग थे
आशना हुए तेरे हम
मेरे ख़यालों में आते रहे
यादें तेरी दिलाते रहे
मुझ को तुम से मिलाते रहे

तेरी महक मेरे आसपास
धुँधली झलक बस तेरी ख़ास
दिल के क़रीब ला रहे, ला रहे, ला रहे

करवटों के पल भूले थे जो कल
याद आज वो आ रहे
सिरहन साँसों में, चेहरे पे मेरे
मुस्कान कितनी ला रहे

तेरी महक मेरे आसपास
तेरी महक मेरे आसपास
धुँधली झलक बस तेरी ख़ास
दिल के क़रीब ला रहे, ला रहे, ला रहे



Credits
Writer(s): Shankar, Shushat, Basant Kumar Chaudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link