Tujhe Yaad Karte Karte - Studio

बिगड़े करम मेरे सँवर जाएँगे, माँ
बिगड़े करम मेरे सँवर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ

मिले जो इशारा तो कहूँ, मेरी मैया
मिले जो इशारा तो कहूँ, मेरी मैया

हर साँस नाम तेरे कर जाएँगे, माँ
हर साँस नाम तेरे कर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ

माटी का पुतला है, ये जो शरीर है
लोभ और माया की कड़ी ज़ंजीर है
हो, माटी का पुतला है, ये जो शरीर है
लोभ और माया की कड़ी ज़ंजीर है

नहीं कोई उस जैसा तक़दीर वाला
नहीं कोई उस जैसा तक़दीर वाला
पावन चरण माँ के जिसके क़रीब हैं
पावन चरण माँ के जिसके क़रीब हैं

ठुकराया तूने तो किधर जाएँगे, माँ?
ठुकराया तूने तो किधर जाएँगे, माँ?
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ

मन के झरोखों में तेरी तस्वीर हो
तुझ से ही रोशन माँ, मेरी तक़दीर हो
हो, मन के झरोखों में तेरी तस्वीर हो
तुझ से ही रोशन माँ, मेरी तक़दीर हो

जग सारा छूटे तो छूटे, ओ, मैया
जग सारा छूटे तो छूटे, ओ, मैया
बस ये ही चाहूँ माँ, एक तू क़रीब हो
बस ये ही चाहूँ माँ, एक तू क़रीब हो

तेरे बिना हम तो बिखर जाएँगे, माँ
तेरे बिना हम तो बिखर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ

मिले जो इशारा तो कहूँ, मेरी मैया
मिले जो इशारा तो कहूँ, मेरी मैया

हर साँस नाम तेरे कर जाएँगे, माँ
हर साँस नाम तेरे कर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ
तुझे याद करते-करते तर जाएँगे, माँ



Credits
Writer(s): Mehdi Hassan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link