Aaye Navratein - Studio

आए नवराते, आए नवराते
जब-जब नवराते आते हैं
भक्तों को बड़ा लुभाते हैं
सब बाँध चुनरिया माथे पे
माँ के दर झूमते जाते हैं

आए नवराते (जय हो, माँ)
आए नवराते (जय हो, माँ)
आए नवराते (जय हो, माँ)
आए नवराते

सारा नभ मंडल झूम रहा
जयकारों से ये गूँज रहा
और ढोल-नगाड़े ध्वनियों से
सारा आकाश भी घूम रहा

आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते

जब पावन नव दिन आएँ
सब झूमें, नाचें, गाएँ
(सब झूमें, नाचें, गाएँ)
(सब झूमें, नाचें, गाएँ)

कर चरण वंदना माँ की
मैया रानी को मनाएँ
(मैया रानी को मनाएँ)
(मैया रानी को मनाएँ)

फिर चारों तरफ़ बहारें हैं
अद्भुत ये बड़े नज़ारे हैं

आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते

माता-बहने भी आएँ
पूजा की थाली सजाएँ
(पूजा की थाली सजाएँ)
(पूजा की थाली सजाएँ)

कर ध्वजा, नारियल अर्पित
मैया से अर्जी लगाएँ
(मैया से अर्जी लगाएँ)
(मैया से अर्जी लगाएँ)

दरबार की शोभा, क्या कहना
है चमक रहा कोना-कोना

आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय हो, माँ)
आए नवराते (जय हो, माँ)
आए नवराते

दुनिया फिर मेला लागे
हैं बिखरे बड़े उजाले
(हैं बिखरे बड़े उजाले)
(हैं बिखरे बड़े उजाले)

सब माँ के प्रेम में झूमें
छलकें भक्ति के प्याले
(छलकें भक्ति के प्याले)
(छलकें भक्ति के प्याले)

फिर जगराते की रातें हैं
सब मैया के गुण गाते हैं

आए नवराते, आए नवराते
जब-जब नवराते आते हैं
भक्तों को बड़ा लुभाते हैं
सब बाँध चुनरिया माथे पे
माँ के दर झूमते जाते हैं

आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय हो, माँ)
आए नवराते

सारा नभ मंडल झूम रहा
जयकारों से ये गूँज रहा
और ढोल-नगाड़े ध्वनियों से
सारा आकाश भी घूम रहा

आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय-जय, माँ)
आए नवराते (जय हो, माँ)
आए नवराते



Credits
Writer(s): Awnish Khare
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link