Tera Naam - Studio

ओ, मेरी प्यारी माँ, तेरी सदा ही जय-जयकार
तेरी सदा ही जय-जयकार, हम आए तेरे द्वार
ओ, मेरी प्यारी माँ, तेरी सदा ही जय-जयकार
तेरी सदा ही जय-जयकार, हम आए तेरे द्वार

मैया रानी, जब से तेरे चरणों में हम आए
दूर हुए हैं सारे अँधेरे, ज्ञान के दीप जलाए

मैया रानी, जब से तेरे चरणों में हम आए
दूर हुए हैं सारे अँधेरे, ज्ञान के दीप जलाए
हम तुम से इतना ही माँगें, ओ, मेरी माता रानी
हो मुख पे बस नाम ही तेरा, प्राण जो तन से जाए

तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए
(तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए)
(तेरा नाम, तेरा नाम) तेरा नाम ही आए

सच्ची लगन मैया, तुझ से लगाई है
चरणों से तेरे मैया, प्रीत लगाई है

हो, सच्ची लगन मैया, तुझ से लगाई है
चरणों से तेरे मैया, प्रीत लगाई है
नैनों में तेरे मैया, ममता समाई है
आँखों में तेरे मैया, करुणा ही पाई है

तू मेरी प्यारी माँ, सुन मेरी प्रार्थना
मैया, चरणों में तेरे मैंने सुध-बुध गँवाई है
सुध-बुध गँवाई है, सुध-बुध गँवाई है
सुध-बुध गँवाई है

मैया रानी, जब से तेरे चरणों में हम आए
दूर हुए हैं सारे अँधेरे, ज्ञान के दीप जलाए
हम तुम से इतना ही माँगें, ओ, मेरी माता रानी
हो मुख पे बस नाम ही तेरा, प्राण जो तन से जाए

तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए
(तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए)
(तेरा नाम, तेरा नाम) तेरा नाम ही आए

ओ, मेरी प्यारी माँ, तेरी सदा ही जय-जयकार
तेरी सदा ही जय-जयकार, हम आए तेरे द्वार
ओ, मेरी प्यारी माँ, तेरी सदा ही जय-जयकार
तेरी सदा ही जय-जयकार, हम आए तेरे द्वार

माँगूँ मैं मैया मेरी, इतना करम हो
मुझ पे भी मैया मेरी, थोड़ा रहम हो
हो, माँगूँ मैं मैया मेरी, इतना करम हो
मुझ पे भी मैया मेरी, थोड़ा रहम हो

जब-जब भी मैया, मेरा कोई जनम हो
चरणों में बैठूँ तेरे, तेरा ही संग हो

तेरी सेवा करूँ, ध्यान तेरा धरूँ
मैया, शरणों में तेरी मैंने दुनिया भुलाई है
दुनिया भुलाई है, दुनिया भुलाई है
दुनिया भुलाई है

मैया रानी, जब से तेरे चरणों में हम आए
दूर हुए हैं सारे अँधेरे, ज्ञान के दीप जलाए
हम तुम से इतना ही माँगें, ओ, मेरी माता रानी
हो मुख पे बस नाम ही तेरा, प्राण जो तन से जाए

तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए
तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए
(तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए)
(तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम ही आए)



Credits
Writer(s): Awnish Khare
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link