Resham Se Bhi Najuk Najuk

रेशम से भी नाज़ुक-नाज़ुक
सोने से भी सुनहरा

रेशम से भी नाज़ुक-नाज़ुक
सोने से भी सुनहरा
मेरे दिल ने जिसको चाहा
वो चाँद सा रोशन चेहरा

वो चाँद सा रोशन चेहरा
वो चाँद सा रोशन चेहरा

रेशम से भी नाज़ुक-नाज़ुक
सोने से भी सुनहरा
मेरे दिल ने जिसको चाहा
वो चाँद सा रोशन चेहरा

वो चाँद सा रोशन चेहरा
वो चाँद सा रोशन चेहरा

आएगी सामने वो कभी तो
लाएगी रंग ये आशिक़ी तो

जी ना सकेगी मेरे बिना
मुझको पता है रंग-ए-वफ़ा
हर रंग से है गहरा

वो चाँद सा रोशन चेहरा
वो चाँद सा रोशन चेहरा

रेशम से भी नाज़ुक-नाज़ुक
(सोने से भी) सुनहरा
वो चाँद सा रोशन चेहरा

आती हैं याद जब उसकी बातें
आती हैं याद जब उसकी बातें
अनजाने ख़ाबों में कटती रातें

आँखों में आके वही छुपी
साँसों में आके वो ही बसी
धड़कन पे उसका पहरा

वो चाँद सा रोशन चेहरा
रेशम से भी नाज़ुक-नाज़ुक
सोने से भी सुनहरा

(रेशम से भी) नाज़ुक-नाज़ुक
(सोने से भी) सुनहरा
मेरे दिल ने जिसको चाहा
वो चाँद सा रोशन चेहरा

(वो चाँद सा रोशन चेहरा)
(वो चाँद सा रोशन चेहरा)
(वो चाँद सा रोशन चेहरा)
(वो चाँद सा रोशन चेहरा)



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link