Woh Din Yaad Karlo Sanam

वो दिन याद कर लो, सनम
वो दिन याद कर लो, सनम
जब तुम-हम थे संग-संग हर दम
मिलके सहते थे खुशियाँ-ग़म

वो दिन याद कर लो, सनम
वो दिन याद कर लो, सनम
जब तुम-हम थे संग-संग हर दम
मिलके सहते थे खुशियाँ-ग़म
वो दिन याद कर लो, सनम

मैं तुम से वफ़ाएँ करता रहा
यादों में जीता-मरता रहा

मैं तुम से वफ़ाएँ करता रहा
यादों में जीता-मरता रहा
मुझे भूला नहीं वादा अपना
क्यूँ तुम ने तोड़ी क़सम?

वो दिन याद कर लो, सनम
जब तुम-हम थे संग-संग हर दम
मिलके सहते थे खुशियाँ-ग़म
वो दिन याद कर लो, सनम

मेरा प्यार तुम्हें तड़पाएगा
कहीं चैन तुम्हें ना आएगा

मेरा प्यार तुम्हें तड़पाएगा
कहीं चैन तुम्हें ना आएगा
अब जान भी जाए तो जाए
मेरा इश्क़ ना होगा कम

वो दिन याद कर लो, सनम
वो दिन याद कर लो, सनम
जब तुम-हम थे संग-संग हर दम
मिलके सहते थे खुशियाँ-ग़म

वो दिन...
हाँ, वो दिन याद कर लो, सनम
(वो दिन) याद कर लो, सनम
(वो दिन) याद कर लो, सनम



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link