Jadugar Jadugar

जादू, जादू, जादू...
(जादू, जादू, जादू...)
(जादू, जादू, जादू...)

(जादूगर, जादूगर)
(इश्क़ बड़ा है जादूगर)

हँसाए कभी तो रुलाए कभी
कभी चैन दे तो सताए कभी
हमें कर दे बेख़बर

जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर
जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर

हँसाए कभी तो रुलाए कभी
कभी चैन दे तो सताए कभी
हमें कर दे बेख़बर

जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर
जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर

दो आशिक़ जब मिलते हैं
तीर नज़र से चलता है
प्यास अजब सी उठती है
दिल दीवाना मचलता है

कहीं भी एक पल को मिले ना चैन इसमें
है ऐसा दर्द-ए-जिगर

जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर
जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर

कुछ अफ़साने लिखते हैं
कुछ मजनूँ बन जाते हैं
कुछ दीवाने दिखते हैं
कुछ पागल कहलाते हैं

किसी को भी ना छोड़ें निगाहें इसकी
है ज़ालिम इसका असर

जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर
जादूगर, जादूगर
इश्क़ बड़ा है जादूगर

हँसाए कभी तो रुलाए कभी
कभी चैन दे तो सताए कभी
हँसाए कभी तो रुलाए कभी
कभी चैन दे तो सताए कभी
हमें कर दे बेख़बर

(जादूगर, जादूगर)
(इश्क़ बड़ा है जादूगर)
(जादूगर, जादूगर)
(इश्क़ बड़ा है जादूगर)



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link