Tumse Hamara Vada Hai Hamdam

हो, हो, आ, आ
आ, ओ, ओ

तुमसे हमारा वादा है हमदम
तुमसे हमारा वादा है हमदम
जिएँगे-मरेंगे तुम्हारे लिए हम

बदलेगी दुनिया, बदलेगा आलम
बदलेगी दुनिया, बदलेगा आलम
जिएँगे-मरेंगे तुम्हारे लिए हम
हो, हो, आ, आ

पल में लगे जो सदियों पुराना
ये कैसा है नाता? किसी ने ना जाना

पल में लगे जो सदियों पुराना
ये कैसा है नाता? किसी ने ना जाना
नए फूल जैसे खिलाता है मौसम, हो
मोहब्बत ने हमको मिलाया है, जानम

तुमसे हमारा वादा है हमदम
तुमसे हमारा वादा है हमदम
जिएँगे-मरेंगे तुम्हारे लिए हम
हो, हो, आ, आ

पलकें खुली और नज़रें हैं सोई
ना मुद्दत से मुझसे मिला और कोई

पलकें खुली और नज़रें हैं सोई
ना मुद्दत से मुझसे मिला और कोई
ख़ुशियाँ मिले या हमको मिले ग़म, ओ
प्यार हमारा ना होगा कभी कम

बदलेगी दुनिया, बदलेगा आलम
बदलेगी दुनिया, बदलेगा आलम
जिएँगे-मरेंगे तुम्हारे लिए हम

तुमसे हमारा वादा है हमदम
बदलेगी दुनिया, बदलेगा आलम
जिएँगे-मरेंगे तुम्हारे लिए हम

हो, हो, आ, आ
हो, हो, आ, आ
हो, हो, आ



Credits
Writer(s): Ravinder Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link