Meri Jindadhi Tere Haathon Mein

मेरी जिन्दादि तेरे हाथों में
तेरा हाथ तेरा हाथ
मैं नहीं छोड़ना
मेरी जिन्दादि तेरे हाथों में
तेरा हाथ
तेरा हाथ मैं नहीं छोड़ना
सोनिये
मैं नहीं छोड़ना
मेरी मंजिल तेरी
बांहों में
तेरा साथ तेरा साथ मैं नहीं छोड़ना
माहिया
मैं नहीं छोड़ना
मेरी जिन्दादि तेरे हाथों मैं
तेरा हाथ
तेरा हाथ मैं नहीं छोड़ना

फूलो में तेरा चेहरा हैं
खुशबू में हैं प्यार तेरा
मुझको दुनिया की हर शे में
रूप मिला है यार तेरा
तेरा जिक्र्र मेरी हर
बातों में तेरी बात
तेरी बात मैं नहीं छोड़ना

बल्लिये मैं नहीं छोड़ना
मेरी मंज़िल तेरी
बाहों में
तेरा साथ तेरा साथ मैं नहीं छोड़ना

तेरे नाम का ताना देकर
हंसती हैं मेरी सखियां
मुझको आते जाते देखे
शक से लोगो की अंखिया
बड़ा मजा हैं इन्
मुलाकातों में
मुलाकात
मुलाकात मैं नहीं छोड़ना
मक्खना मैं नहीं छोड़ना
मेरी जिन्दादि तेरे
हाथों में
तेरा हाथ तेरा हाथ मैं नहीं छोड़ना
मेरी मंज़िल तेरी
बाहों में
तेरा साथ तेरा साथ मैं नहीं छोड़ना
तेरा हाथ मैं नहीं छोड़ना
तेरा साथ मैं नहीं छोड़ना



Credits
Writer(s): Ravinder Rawal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link