Sabke Sankat Talti

(जय माँ, जय माँ)
(जय माँ, जय माँ)
(जय माँ, जय माँ)

सबके संकट टालती (ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
सबके संकट टालती, मंदिर वाली
(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)

सबके संकट टालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सारे जग को पालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)

हर निर्बल को बल देती है, हर प्यासें को जल देती है
सदा गिरतों को (जय माँ)
सदा गिरतों को सँभालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सबके संकट टालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सारे जग को पालती, मंदिर वाली

(सबके संकट टालती, मंदिर वाली)
(सारे जग को पालती, मंदिर वाली)
(सबके संकट टालती, मंदिर वाली)
(सारे जग को पालती, मंदिर वाली)
(ओ, मैया, मंदिर वाली, मंदिर वाली, मंदिर वाली)

ये दीन-दुखी को सुख की देती छाया है
इस दाती से कंगालों ने धन पाया है
ये शरणागत की सदा ही रखती लाज है
कुल दुनिया इसकी रहमत की मौहताज है

मुश्किल से हमें निकालती, मंदिर वाली
(ओ, मैया, मंदिर वाली, मंदिर वाली, मंदिर वाली)
मुश्किल से हमें निकालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)

हर निर्बल को बल देती हैं, हर प्यासें को जल देती हैं
सदा गिरतों को सँभालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सबके संकट टालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सारे जग को पालती, मंदिर वाली

(माता की जय, माता की जय, माता की जय, माता की जय)

इसे पता है हालत बुरे-भले हर बंदे की
ये हैं संचालक जग के गोरख धंधे की
बिना इसकी मर्ज़ी दुनिया में कुछ होता ना
कोई खोकर पाता, या फिर पाकर खोता ना

हमें भव-सागर से तारती, मंदिर वाली
(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
हमें भव-सागर से तारती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)

हर निर्बल को बल देती हैं, हर प्यासें को जल देती हैं
सदा गिरतों को (ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
सदा गिरतों को संभालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सबके संकट टालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सारे जग को पालती, मंदिर वाली

(सबके संकट टालती, मंदिर वाली)
(सारे जग को पालती, मंदिर वाली)
(मंदिर वाली, ओ मैया, मंदिर वाली)

है रात को दिन कर सकती, दिन को रात, माँ
है बिन बतलाए जानती मन की बात, माँ
ये जब भी चाहे नीम को मीठा कर सकती
ये सौ जन्मों की घड़ी में विपदा हर सकती

सृष्टि के रथ की सारथी, मंदिर वाली
(मैया, मंदिर वाली, ओ, मैया, मंदिर वाली)
सृष्टि के रथ की सारथी, मंदिर वाली (मंदिर वाली)

हर निर्बल को बल देती है, हर प्यासें को जल देती है
सदा गिरतों को सँभालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सबके संकट टालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सारे जग को पालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)

सबके संकट टालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)
सारे जग को पालती, मंदिर वाली (मंदिर वाली)



Credits
Writer(s): Bhushan Dua, Balbir Nirdosh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link