Mahima Tum Jaan Lo

(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)

महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की
महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की

(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)

महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की
पा जाओ आकर यहाँ खुशियाँ संसार की
पा जाओ आकर यहाँ खुशियाँ संसार की

महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की
पा जाओ आकर यहाँ खुशियाँ संसार की
महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की

(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)
(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)

(पौड़ी-पौड़ी चढ़ता जा, "ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ" कहता जा)
(पौड़ी-पौड़ी चढ़ता जा, "ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ" कहता जा)

(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)

माँ "ज्वाला", "अन्नपूर्णा", "महाकाली" कहता है कोई
करके पूजा-अर्चना, तक़दीर जगा लो तुम सोई
(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)

हाँ, "माँ ज्वाला", "अन्नपूर्णा", "महाकाली" कहता है कोई
करके पूजा-अर्चना, तक़दीर जगा लो तुम सोई

बन गई मैया खिवैया, नैया सबकी पार की
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
हाँ, बन गई मैया खिवैया, नैया सबकी पार की
पा जाओ आकर यहाँ खुशियाँ संसार की

महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की

(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)

(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)

बनके पुजारी द्वार का, जो चाहा वो पा लिया
हर पीड़ा से मुक्त हुआ, शीश सरल जो झुका लिया
(ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ, ਜੈ ਮਾਤਾ ਦੀ)

हाँ, बनके पुजारी द्वार का, जो चाहा वो पा लिया
हर पीड़ा से मुक्त हुआ, शीश सरल जो झुका लिया

बनते देखी है यहाँ बिगड़ी बेशुमार की
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
हाँ, बनते देखी है यहाँ बिगड़ी बेशुमार की
पा जाओ आकर यहाँ खुशियाँ संसार की

महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की
महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की
पा जाओ आकर यहाँ खुशियाँ संसार की
पा जाओ आकर यहाँ खुशियाँ संसार की

महिमा तुम जान लो, इस माँ के पावन द्वार की

(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)
(तेरी जय हो, जय हो, मैया)



Credits
Writer(s): Bhushan Dua, Saral Kavi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link