Hoke Sher Pe Sawaar

(होके शेर पे सवार, आजा-आजा, दातिये)
(करे भगत पुकार, आजा-आजा, दातिये)
(होके शेर पे सवार, आजा-आजा, दातिये)
(करे भगत पुकार, आजा-आजा, दातिये)

(जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय)

होके शेर पे सवार (आजा-आजा, दातिये)
करे भक्त पुकार (आजा-आजा, दातिये)
है सजाया दरबार (आजा-आजा, दातिये)
माँगे अँखियाँ दीदार (आजा-आजा, दातिये)

जागे वाली रात आई, जागे वाली रात
जागे वाली रात आई, जागे वाली रात

बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये (जय माँ!)
आके जगराते को सफल बना जा तू, दातिये (जय माँ!)
बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये

(जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय)

(जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय)

फूलों से सजाया तेरा (जय, जय) द्वार, शेरा वालिये (जय, जय)
गेंदे के, गुलाब के हैं (जय, जय) हार, शेरा वालिये (जय, जय)
फूलों से सजाया तेरा (द्वार, शेरा वालिये)
गेंदे के, गुलाब के हैं (हार, शेरा वालिये)

सच्ची ज्योत है जगाई (आजा-आजा, दातिये)
टोली संगतों की आई (आजा-आजा, दातिये)
सच्ची ज्योत है जगाई (आजा-आजा, दातिये)
टोली संगतों की आई (आजा-आजा, दातिये)

जागे वाली रात आई, जागे वाली रात
जागे वाली रात आई, जागे वाली रात

बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये (जय माँ!)
आके जगराते को सफल बना जा तू, दातिये (जय माँ!)
बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये

(होके शेर पे सवार, आजा-आजा, दातिये)
(करे भगत पुकार, आजा-आजा, दातिये)
(होके शेर पे सवार, आजा-आजा, दातिये)
(करे भगत पुकार, आजा-आजा, दातिये)

(जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय)

लाल-लाल चुन्नी तुझे (जय, जय) भेंट, माँ, चढ़ाएँगे (जय, जय)
लाल-लाल मेहँदी तेरे (जय, जय) हाथों पे लगाएँगे (जय-जय)
लाल-लाल चुन्नी तुझे (भेंट, माँ, चढ़ाएँगे)
लाल-लाल मेहँदी तेरे (हाथों पे लगाएँगे)

लाल चूड़ियाँ भी लाएँ (आजा-आजा, दातिये)
देर काहे तू लगाए? (आजा-आजा, दातिये)
लाल चूड़ियाँ भी लाएँ (आजा-आजा, दातिये)
देर काहे तू लगाए? (आजा-आजा, दातिये)

जागे वाली रात आई, जागे वाली रात
जागे वाली रात आई, जागे वाली रात

बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये (जय माँ!)
आके जगराते को सफल बना जा तू, दातिये (जय माँ!)
बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये

(जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय)

(जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय)

गाएँगे, माँ, भेंट, तुझे (जय, जय) नाच के रिझाएँगे (जय, जय)
मेवा और मिश्री का (जय, जय), भोग, माँ, लगाएँगे (जय, जय)
गाएँगे, माँ, भेंट, तुझे (नाच के रिझाएँगे)
मेवा और मिश्री का (भोग, माँ, लगाएँगे)

हो ना जाए दिल उदास (आजा-आजा, दातिये)
पूरी कर दे तू आस (आजा-आजा, दातिये)
हो ना जाए दिल उदास (आजा-आजा, दातिये)
पूरी कर दे तू आस (आजा-आजा, दातिये)

जागे वाली रात आई, जागे वाली रात
जागे वाली रात आई, जागे वाली रात

बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये (जय माँ!)
आके जगराते को सफल बना जा तू, दातिये (जय माँ!)
बात बिगड़ी सभी की तू बना जा, दातिये, आजा दातिये



Credits
Writer(s): Bhushan Dua, Ravi Chopra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link