O Ghayal Karte Hai Khud Hi, From ''Humdard''

ओ, घायल करते हैं ख़ुद ही

बदल गया रंग महफ़िल का जब तुम महफ़िल में आए
बदल गया रंग महफ़िल का जब तुम महफ़िल में आए
रंग उड़ा है फूलों का, दिल समाँ का बैठा जाए
रंग उड़ा है फूलों का...

इन नज़रों के आगे कोई...
इन नज़रों के आगे कोई...
इन नज़रों के आगे कोई कैसे नज़र उठाए
हाँ, कैसे नज़र उठाए, हाय राम, कैसे नज़र उठाए

ओ, तोरे नैना रसीले, कटीले
हाय राम, तोरे नैना रसीले, कटीले
हाय राम, तोरे नैना...

झूम रही है नागन ज़ुल्फ़ें मुख पर हल्के-हल्के
झूम रही है नागन ज़ुल्फ़ें मुख पर हल्के-हल्के
टर से आँचल ढलता जाए...
टर से आँचल ढलता जाए, बैठो ज़रा सँभल
टर से आँचल ढलता जाए...

ना जाने क्या कर बैठे दिल...
ना जाने क्या कर बैठे दिल...
ना जा–, ना जाने क्या कर बैठे दिल मेरा आज मचल के
दिल मेरा आज मचल के, हाय, दिल मेरा आज मचल के

ओ, तोरे नैना रसीले, कटीले, हाय, राम
तोरे नैना रसीले, कटीले, हाय, राम
तोरे नैना...

यूँ मुँह फ़ेर के तन जाना भी है एक अदा निराली
यूँ मुँह फ़ेर के तन जाना भी है एक अदा निराली
और भी रंग ले आई मुख पे ये ग़ुस्से की लाली
और भी रंग ले आई...

इस लाली पे मैंने तो...
इस लाली पे मैंने तो...
इस लाली पे मैंने तो दुनिया क़ुर्बां कर डाली
दुनिया क़ुर्बां कर डाली, हाय, दुनिया क़ुर्बां कर डाली

ओ, तोरे नैना रसीले, कटीले
हाय राम, तोरे नै–



Credits
Writer(s): Anil Biswas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link