Love Hua - Remix

Love हुआ, love हुआ, love हुआ

Love हुआ, अब ये ना पूछो ये कब हुआ
Love हुआ, हमको ख़बर है ये कब हुआ
हाँ, कब हुआ? (hmm, दोनों ने चाहा ये तब हुआ)

ये ख्वाब हसीं, ये अरमाँ जवाँ
ले जाए मुझे क्या जाने कहाँ
अब दूर तलक ऐ, जान-ए-जहाँ
जाएगा ये सिलसिला

Love हुआ (love हुआ), अब ये ना पूछो ये कब हुआ
Hey-hey-hey, love हुआ, हमको ख़बर है ये कब हुआ
हाँ, कब हुआ? (hey, दोनों ने चाहा ये तब हुआ)

ये ख्वाब हसीं, ये अरमाँ जवाँ
ले जाए मुझे क्या जाने कहाँ
अब दूर तलक ऐ, जान-ए-जहाँ
जाएगा ये सिलसिला

(Love हुआ, love हुआ, love हुआ)

कोई खयालों में क्यूँ ऐसे देखे मुझे?
हाँ, आज ये है बात क्या जैसे तू मेरा लगे
ये तेरी अदा, ये हुस्न जवाँ
ले जाए मुझे क्या जाने कहाँ
अब दूर तलक ऐ, जान-ए-जहाँ
जाएगा ये सिलसिला

Love हुआ (love हुआ), अब ये ना पूछो ये कब हुआ
Hey-hey-hey, love हुआ, हमको ख़बर है ये कब हुआ
हाँ, कब हुआ? (हो, दोनों ने चाहा ये तब हुआ)

(Love हुआ, love हुआ, love हुआ)

अब है तेरे दिल में क्या मैं भी ज़रा जान लूँ
अपनी तो ये मौज है तू जो कहे मान लूँ
मैं चाहूँ मुझे तू प्यार करे
एक बार नहीं १०० बार करे
अब दूर तलक ऐ, यार मेरे
जाएगा ये सिलसिला

Love हुआ (love हुआ), अब ये ना पूछो ये कब हुआ
Hey, love हुआ, हमको ख़बर है ये कब हुआ
हाँ, कब हुआ? (hmm, दोनों ने चाहा ये तब हुआ)

ये ख्वाब हसीं, ये अरमाँ जवाँ
ले जाए मुझे क्या जाने कहाँ
अब दूर तलक ऐ, जान-ए-जहाँ
जाएगा ये सिलसिला

I feel it's happening (क्या happening?)
Love, love is happening
l love you (oh, I love you too)

(Love हुआ, love हुआ, love हुआ)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link