Main Ladki Akeli - Remix

मैं लड़की अकेली, अकेली, अकेली
पीछे पड़े लड़के सौ-सौ daily

अरे, बाबा रे, बाबा
लड़की अकेली, अकेली, अकेली
पीछे पड़े लड़के सौ-सौ daily

कोई बोले, "चलती है क्या?"
(चल-चल-चल, चलती है क्या?)
कोई बोले, "डरती है क्या"
(डर-डर-डर, डरती है क्या?)
सब बोले, सब बोले, "तू है एक पहेली"
अरे, बाबा रे, बाबा

लड़की अकेली, अकेली, अकेली
पीछे पड़े लड़के सौ-सौ daily

ये लड़के (hey)
ये लड़के (hey)
जाने मत दो, जाने मत दो, ये लड़की को चूम लो
ये लड़के
चूम-चूम के, झूम-झूम के मस्ती में झूम लो

ये सूरत भी चीज़ है क्या, मैं अपनी अदा में फँस गई
हाँ, ये सूरत भी चीज़ है क्या, मैं अपनी अदा में फँस गई
जिन ज़ुल्फ़ों में दुनिया बँधी, मेरे ही गले में कस गई

अरे, कोई बोले, "सुनती है क्या?"
(सुन-सुन-सुन, सुनती है क्या?)
कोई बोले, "पटती है क्या?"
(पट-पट-पट, पटती है क्या?)
सब बोले, सब बोले, "तू है एक पहेली"

मैं लड़की अकेली, अकेली, अकेली
पीछे पड़े लड़के सौ-सौ daily

ये माना के तुम हमसे खेलोगे, निकल जाओगे
अरे, रे, ये माना के तुम हमसे खेलोगे, निकल जाओगे
पर एक बार अगर फिसले तो फिसले चले ही जाओगे

अरे, कोई बोले, "सुनती है क्या?"
(सुन-सुन-सुन, सुनती है क्या?)
कोई बोले, "पटती है क्या?
(पट-पट-पट, पटती है क्या?)
सब बोले सो बोले, "तू है एक पहेली"
अरे, बाबा रे, बाबा

लड़की अकेली, अकेली, अकेली
पीछे पड़े लड़के सौ-सौ daily

मैं लड़की अकेली, अकेली, अकेली
पीछे पड़े लड़के सौ-सौ daily

कोई बोले, "चलती है क्या?"
(चल-चल-चल, चलती है क्या?)
अरे, कोई बोले, "डरती है क्या"
(डर-डर-डर, डरती है क्या)
सब बोले सो बोले, "तू है एक पहेली"



Credits
Writer(s): Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link