Aaya Hoon Badi Door Se - Jhankar

मोहतरमा, अर्ज़ है (hey)

आया हूँ बड़ी दूर से, सुन के तुम्हारे पास
आया हूँ बड़ी दूर से, सुन के तुम्हारे पास
कहते हैं, दर्द-ए-दिल की दवा है तुम्हारे पास
आया हूँ बड़ी दूर से, सुन के तुम्हारे पास

जब तुम चलो तो चाँद-सितारे भी संग चले (hey)
जब तुम चलो तो चाँद-सितारे भी संग चले

कहते हैं कि कुछ ऐसी अदा है तुम्हारे पास
आया हूँ बड़ी दूर से, सुन के तुम्हारे पास

खोया हो कहीं और तो ढूँढूँ भी अपना दिल (hey)
खोया हो कहीं और तो ढूँढूँ भी अपना दिल

कहते हैं, सब यही कि छुपा है तुम्हारे पास
आया हूँ बड़ी दूर से, सुन के तुम्हारे पास

बरसा दो तो खिल जाएँ कँवल मेरे प्यार के
बरसा दो तो खिल जाएँ कँवल मेरे प्यार के

कहते हैं कि सावन की घटा है तुम्हारे पास (hey)
आया हूँ बड़ी दूर से, सुन के तुम्हारे पास
कहते हैं, दर्द-ए-दिल की दवा है तुम्हारे पास
आया हूँ बड़ी दूर से, सुन के तुम्हारे पास



Credits
Writer(s): Usha Khanna, Saawan Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link