Hairaan Dekhkar Ho Khuda - Jhankar

हैरान देख कर...
हैरान देख कर हो ख़ुदा, वो शबाब हो
हैरान देख कर हो ख़ुदा, वो शबाब हो

दुनिया में...
हाए, दुनिया में पहली बार खिला वो गुलाब हो
हैरान देख कर हो ख़ुदा, वो शबाब हो
दुनिया में पहली बार खिला वो गुलाब हो
हैरान देख कर हो ख़ुदा...

सावन की घटा चीर के निकली वो धुप हो
सावन की घटा चीर के निकली वो धुप हो
शायर ना लिख सकेगा ग़ज़ल ऐसा रूप हो
तुम ऐसा रूप हो
जल जाएगे फ़रिश्ते वो इंतख़ाब हो

दुनिया में...
हाए, दुनिया में पहली बार खिला वो गुलाब, हो
हैरान देख कर हो ख़ुदा...

अब तक ना किसी को मिला तुम वो ख़िताब हो
अब तक ना किसी को मिला तुम वो ख़िताब हो
क़िस्मत में जो लिखा मेरी वो माहताब हो
वो माहताब हो
जिस का नहीं जवाब कोई वो जवाब हो

दुनिया में...
हाए, दुनिया में पहली बार खिला वो गुलाब हो
हैरान देख कर हो ख़ुदा, वो शबाब हो
दुनिया में पहली बार खिला वो गुलाब हो
हैरान देख कर हो ख़ुदा...



Credits
Writer(s): Usha Khanna, Saawan Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link