Arey Arey Arey... Main Toh Khadi

अरे, अरे, अरे-अरे-अरे-अरे-अरे

जिन हाथों ने मेरे हाथों में हथकड़ी डाल दी
जिन हाथों ने मेरे हाथों में हथकड़ी डाल दी
उन्हीं हाथों से अपने पाँव की बेड़ियाँ आज मैं बनवाऊँगी
उन्हीं हाथों से अपने पाँव की बेड़ियाँ आज मैं बनवाऊँगी

मैं तो खड़ी थी कँवारी सड़क पे
निकला बैरी वर्दी पहन के

मेरी आँखों में यूँ झाँके
मेरे चेहरे को यूँ ताके
मेरी आँखों में यूँ झाँके
मेरे चेहरे को यूँ ताके

जिन आँखों ने मेरी आँखों में शरारत डाल दी
अरे, जिन आँखों ने मेरी आँखों में शरारत डाल दी
उन्हीं आँखों में अपने चाँद की चाँदनी आज मैं बन जाऊँगी
उन्हीं आँखों में अपने चाँद की चाँदनी आज मैं बन जाऊँगी

दरोगा जी प्यार का कानून ना जाने
हो, दरोगा जी प्यार का कानून ना जाने
जाने किस ताक़त पर लगे सताने

अरे, बन के रहोगे मेरी नज़र में
जो भी कहूँगी, करोगे घर में
बन के रहोगे मेरी नज़र में
जो भी कहूँगी, करोगे घर में

हाँ, दरोगा जी प्यार का कानून ना जाने
जाने किस ताक़त पर लगे सताने

अरे, left-right करे, right-left करे, पर सलाम ना करे
Left-right करे, right-left करे, पर सलाम ना करे
तेरी हस्ती का, तेरी मस्ती का मज़ा मैं आज ही चखाऊँगी
तेरी हस्ती का, तेरी मस्ती का मज़ा मैं आज ही चखाऊँगी

चले, ओ चल, ओ चल, बाबा, चल
लेके मुझे तू थाने चल
मैं तो रहूँगी तेरे दिल के थाने में
सनम, देर ना करना अपना बनाने में

चल, रे चल, ओ चल, बाबा, चल
लेके मुझे तू थाने चल

जिस गाड़ी पे बिठा कर मुझे, उड़ा कर ले चला
अरे, जिस गाड़ी पे बिठा कर मुझे, उड़ा कर ले चला
उसी गाड़ी का अपने हाथों से खटारा आज मैं बनाऊँगी
उसी गाड़ी का अपने हाथों से खटारा आज मैं बनाऊँगी

मैं तो खड़ी थी कँवारी सड़क पे
निकला बैरी वर्दी पहन के

मेरी आँखों में यूँ झाँके
मेरे चेहरे को यूँ ताके
मेरी आँखों में यूँ झाँके
मेरे चेहरे को यूँ ताके



Credits
Writer(s): Aadesh Shrivastava, S. Suresh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link