Main Hoon Kanwari Kali

मैं हूँ कँवारी कली, कल आना मेरी गली
तुमको मैं प्यार दूँगी, बाग़ों का हार दूँगी
तुमको मैं प्यार दूँगी, बाग़ों का हार दूँगी
मैं हूँ तुम्हारी, सनम

मैं हूँ कँवारी कली, कल आना मेरी गली, हो
तुमको मैं प्यार दूँगी, बाग़ों का हार दूँगी
मैं हूँ तुम्हारी, सनम

उई माँ, उई माँ, छोड़ो ना
ज़ुल्फ़ों से तुम खेलो ना
उई माँ, उई माँ, छोड़ो ना
ज़ुल्फ़ों से तुम खेलो ना

साँसें मेरी हैं गरम, जल जाओगे तुम, सनम
साँसें मेरी हैं गरम, जल जाओगे तुम, सनम

परियों की रानी हूँ मैं
कमसिन जवानी हूँ मैं, हो
आँखों के जाम दूँगी, दिल का ईनाम दूँगी
मैं हूँ तुम्हारी, सनम

मिलाए जा, नज़रें तू मुझसे मिलाए जा
चलाए जा, प्यार का जादू चलाए जा
मेरे जैसा कोई नहीं, शबनम हूँ, शोला हूँ
बिजली हूँ, ओ, जान-ए-जाँ

मिलाए जा, मुझसे तू नज़रें मिलाए जा
उड़ाए जा, होश तू अपने उड़ाए जा

मैं हूँ कँवारी कली, कल आना मेरी गली
तुमको मैं प्यार दूँगी, बाग़ों का हार दूँगी
तुमको मैं प्यार दूँगी, बाग़ों का हार दूँगी
मैं हूँ तुम्हारी, सनम, हाँ

मैं हूँ कँवारी कली, कल आना मेरी गली, हो
तुमको मैं प्यार दूँगी, बाग़ों का हार दूँगी
मैं हूँ तुम्हारी, सनम, हाँ



Credits
Writer(s): Aadesh Shrivastava, Anwar Sagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link