Bambai Ke Mausam Mein

(झूमो रे, अरे-रे-रे, नाचो रे)
(झूमो रे, अरे-रे-रे, नाचो रे)

ओ, गोरी, बंबई के मौसम में
(प्यार किए जा, सखी, प्यार किए जा, ओ-हा, ओ-हा)
ओ, छोरी, बंबई के मौसम में
(दिल दिए जा, सखी, दिल दिए जा, ओ-हा, ओ-हा)

ये मौसम बड़ा है सुहाना
मुश्किल है दिल को बचाना
(देखो, शरमाना ना, ऐसे घबराना ना)
(देखो, शरमाना ना, ऐसे घबराना ना)

जाने ये क्या हो गया

ओ, गोरी, बंबई के मौसम में
(प्यार किए जा, सखी, प्यार किए जा, ओ-हा, ओ-हा)

तड़पे जवानी, हुई मैं दीवानी, छाया नशा है प्यार का (प्यार का)
छाया नशा है प्यार का
(थोड़ा सा प्यार लिए जा, थोड़ा सा प्यार लिए जा)
हो, यार का दीदार किए जा, मस्ती में मौज किए जा (ओ-हा, ओ-हा)

ओ, गोरी, बंबई के मौसम में
(प्यार किए जा, सखी, प्यार किए जा, ओ-हा, ओ-हा)

हर छोरी रानी, बहकी जवानी, दिल में उमंगें जवाँ
(बिना दिलदार यहाँ, जीना बेकार यहाँ)
सूनी हर रात लगे, सूना लगे सारा जहाँ
(नज़रें तू चार किए जा, दिल को क़रार दिए जा)
हो, हमसे तू प्यार किए था, थोड़ा इक़रार किए जा (ओ-हा, ओ-हा)

ओ, गोरी, बंबई, के मौसम में
(प्यार किए जा, सखी, प्यार किए जा, ओ-हा, ओ-हा)

चढ़ती, चडढ़ती जवानी, रातें सुहानी, दोनों में है वो नशा (वो नशा)
दोनों में है वो नशा
(मौसम ये बीत जाएगा, फिर ना कभी आएगा)
अ-र-र-र-र, दिल सालों पछताएगा, रो-रो के रह जाएगा (ओ-हा, ओ-हा)

ओ, गोरी, बंबई के मौसम में
(प्यार किए जा, सखी, प्यार किए जा)
ओ, छोरी, बंबई के मौसम में
(दिल दिए जा, सखी, दिल दिए जा, ओ-हा, ओ-हा)

ये मौसम बड़ा है सुहाना
मुश्किल है दिल को बचाना
(देखो, शरमाना ना, ऐसे घबराना ना)
(देखो, शरमाना ना, ऐसे घबराना ना)

जाने ये क्या हो गया

ओ, गोरी, बंबई के मौसम में
(प्यार किए जा, सखी, प्यार किए जा, ओ-हा, ओ-हा)

(झूमो रे, अरे-रे-रे, नाचो रे)
(झूमो रे, अरे-रे-रे, नाचो रे)



Credits
Writer(s): Aadesh Shrivastava, Asharani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link