Batao Kaun Ho Tum?

बताओ कोन हो तुम?
बताओ कोन हो तुम?

बताओ कोन हो तुम? जो छुपे हो मुझमे यूं!
बताओ कोन हो तुम? जो छुपे हो मुझमे यूं!

मेरी दो परछाइयां, आमने-सामने जैसे खड़ा दो आइना
क्या करूँ खबर नहीं है कोई! (नहीं है कोई!!)
पर यही है जो मुझको एक बनाते
मैं जो कहना चाहता, वो कह ना सका!
अब तक नहीं

हो तुम कहा? मैं ढूंढ हूं रहा
मगर अब शायद हम फिर मिल ना सकेंगे
बताओ कोन हो तुम?

बताओ कोन हो तुम? जो छुपे हो मुझमे यूं!
बता... बता...

सारी जिंदगी कभी जो ना सोंचा
आखिर वो क्यो हो गया?
तेरे बिन क्या मैं करूँ?
(क्या करूँ?)

बताओ कोन हो तुम?
(कोन हो तुम?)
Akd, Akd



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link