Na Hota Yakeen

Akd, Akd

हालांकि यह सच है कि मैं तुझको ढूढता
हालांकि यह सच है कि मैं पछता रहा
ओ...
तेरा जहान मुझे यूं खींच रहा
तेरी यादों में, मैं सो ना सकूं
तू दूर है क्यु मुझसे बता
क्या करती ना मुझसे प्यार अब तू?

मेरी आँखे जो ढकदी, मुझे नहीं था एहसास
तेरा मैं क्या ही करूँ?

ना होता यकीन मुझको
ना होता यकीन मुझको

मैं जानू यूं ना जानू मुझको हुआ कैसे यह प्यार?
फिर आ गई तेरी याद
क्यु जाने आखिर कार!!
(Ooh.hoo)

यूं भीगी-भीगी आँसु यह भी बढ़ने लगी
तेरे खोएं-खोएं सपनों में डूबने लगा
तेरे आँसुओ को पोंछू मैं खुद कि तरह
तुझे खो ना दू पिछली बार की तरह
तुझे रोना नहीं क्युकि उनकी थी गलती
अनजाने में भी सही पर उनकी थी गलती
आ... आ...

दूर जा के भी मुझको भूल पाएगी ना
मानले यह बात, बात...
मेरा जहान तेरे बगैर अधूरा
अब तू ही इस दिल को दे समझा
बता (तू बता!!)
बता...
ऊ... ऊ...
ऊ... ऊ...

ना होता यकीन मुझको
ना होता यकीन मुझको
ना होता यकीन मुझको

ना होता यकीन (होता यकीन)
कि तू है मेरे साथ!!



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link