Jeene De

हमेशा यह दिल टुटा ही रहा
देखा न कोई, कोसाने सभी
हर तरफ से ही मैं हूँ गुमशुदा
तोड़ा ही सही, जोड़ा क्यों नहीं

तेरी यादें पीछा करे
जैसे परछाइयां, सुहाने दिन में
तू चाहे, तेरी बातें
को झूट बोल के जीलूंगा मैं

थोड़ा जीने दे, थक गया हूँ मैं
बस थोड़ी देर और जीने दे
मुश्किल अब राहें लगते हैं
फिर भी मुझे तू चलने दे

(बस थोड़ी देर और जीने दे)
(फिर भी मुझे तू चलने दे)

टूटते तारें और दीखते नहीं
किस्से मैं करूँ दिल की बातें
अकेला हूँ पर तू तो हैं वहीं
हर बातों में, दिल के कोनो में

ज़ालिम यह तक़दीर है
रुलाये पर हसाता नहीं
बाहें यह, कब से खली हैं
इंतज़ार तेरा करता यहीं

किसकी सजा मैं भुगत रहा हूँ
तुझे प्यार किया था उसके लिए?
दिल के दिनों में सर्द छा गया है
कोई मर्ज़ नहीं बस सहन किये

कोई मर्ज़ नहीं बस सहन किये
(थोड़ा)

(बस थोड़ी देर और जीने दे)
(फिर भी मुझे तू चलने दे)



Credits
Writer(s): Manish Das, Swayam Majumder
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link